Government School Mobile Ban: बिहार के सरकारी स्कूल की 2 टीचर्स क्लास में मोबाइल देखती पकड़ी गईं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही दोनों से लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
- Government S Teacher’s Salary deducted:
बिहार के वैशाली जिले में गोरौल प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय की दो महिला टीचरों की सैलरी करने का मामला सामने आया है। दोनों टीचरों की सैलरी शिक्षा विभाग द्वारा काटी गई है और दोनों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। सैलरी इसलिए काटी गई है क्योंकि, दोनों स्कूल में ड्यूटी के दौरान पढ़ाने के बजाए मोबाइल चलाती रंगे हाथों पकड़ी गई थी। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी औचक निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे थे इसी दौरान अधिकारी ने उन्हें क्लास मोबाइल चलाते देख लिया और उसी समय महिला टीचर की जम कर फटकार लगाई। साथ ही साथ दोनों टीचरों का एक दिन की सैलरी काटने का आदेश भी दे दिया।
- पूरे स्कूल में औचक निरीक्षण से हड़कंप मचा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रखंड गोरौल शिक्षा अधिकारी से 24 घंटे में मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। साथी दोनों टीचरों को भी 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा है। महिला टीचरों का नाम सलीमा खातून एवं जाकिया खातून है। शिक्षा अधिकारी ने दोनों को रंगे हाथों पकड़े जाने पर मौके पर ही उससे सवाल जवाब भी किए। प्रधानाध्यापक को बुलाकर उन्हें भी फटकार लगाई और लापरवाही बरतने ने का आरोप लगाया। प्रधानाध्यापक को दोनों टीचरों के खिलाफ स्कूल लेवल पर भी कार्रवाई करने को कहा गया है। दूसरी तरफ इस तरह का औचक निरीक्षण होने से और टीचरों के खिलाफ इस तरह मैके पर कार्रवाई होने से पूरे स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। आस पास के स्कूलों के शिक्षक भी सुन कर हैरान है। इस तरह की कार्यवाही on the sopt पहली बार हुआ है कक्षा में मोबाइल चलाने के कारण।