इंडिया vs बांग्लादेश सीरीज

इंडिया vs बांग्लादेश सीरीज (India vs Bangladesh series) का पहला मुकाबला चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में होगा. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 सितंबर 2024 को कर दिया गया था। 16 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।

इस सीरीज में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी भी हो रही है। पंत 634 रनों के बाद टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए हैं। सड़क हादसे के बाद वह टीम से बाहर रहे थे।

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जयसवाल, सुमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल शामिल है।

Leave a Comment