बिहार टीचर्स न्यूज
Info Box
बीपीएससी शिक्षको के साथ हर रोज कुछ न कुछ होता ही रह रहा है, इसी के क्रम में ये न्यूज आ रही है की बीपीएससी शिक्षको के साथ अभिभावकों के द्वारा मार पीट का मामला आया है, बताया जा रहा है की ये घटना कैमूर जिले है, हालाकि किस विद्यालय का है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है की कैसे शिक्षको के साथ मार पीट किया जा रहा है जो की बहुत ही निंदनीय है।