Apple ने सोमवार रात को अपना इवेंट का आयोजन किया, इस दौरान कंपनी ने आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो सीरीज को लांच किया, आइए इनकी कीमत और फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं, इनके अलावा वॉच सीरीज 10, न्यू वॉच अल्ट्रा 2 और AirPods 4 पर से भी पर्दा उठाया है, आइए इन सभी प्रोडक्ट की कीमत और सभी के फीचर के बारे में जानते हैं।
आईफोन 16 और आईफोन 16 Pro सीरीज को एकदम नये अंदाज में लॉन्च किया गया है, इसमें एकदम नया डिजाइन, नया एक्शन बटन, अपग्रेड कैमरा और अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत
iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पांच कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, जो Ultramarine, Teal, Pink, White और ब्लैक कलर है, इसमें 128जीबी, 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। आईफोन 16 की सुरुआती कीमत 79,900 और iPhone 16 Plus की सुरुआती कीमत 89,900 रुपए है।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत
iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए है, iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपए है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के फीचर्स
iPhone 16 में आपको 6.1 -inch और iPhone 16 Plus में 6.7 -inch का डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है। इसमें आपको कैमरा कैप्चरड बटन है, जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पाएंगे, साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे।
iPhone 16 में मिलेगा न्यू चिपसेट
आईफोन 16 सीरीज में A18 चिपसेट दिया गया है, कंपनी ने बताया कि यह प्रोसेसर सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई डेस्कटॉप को भी टक्कर दे सकता है, इसमें एप्पल इंटेलिजेंस का फीचर दिया गया है जिसके साथ प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है
आइफोन 16 Pro सीरीज भी लॉन्च
एप्पल ने बीते साल की तरह इस साल भी प्रो सीरीज के साथ दो हैंडसेट को लांच किया है। हालांकि इस बार कंपनी ने डिस्प्ले का साइज बड़ा किया है, इसका नाम आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स है। इन हैंडसेट में एप्पल इंटेलिजेंस को दिया गया है। कंपनी ने आईफोन 16 प्रो सीरीज में फिर से टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है।
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वही आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। बीते साल लॉन्च किए गए आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया था।
मिलेगा दमदार चिपसेट A18 Pro चिप
आईफोन 16 प्रो लाइनअप में A18 प्रो चिप के साथ 16-Core natural Engine दिया गया है। जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देगी। यह आईफोन 15 प्रो की तुलना में 15% ज्यादा फास्ट होगा।
Apple Watch Series 10 भारत में लॉन्च
Apple Watch Series 10 की भारत मैं कीमत 46,900 रुपए रखी है। कंपनी का दावा है की अब तक की सबसे पतली और लाइटवेट स्मार्ट वॉच है। इसमें बड़ा डिस्प्ले दिया है। एप्पल वॉच सीरीज 10 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। एप्पल वॉच सीरीज 10 पहली ऐसी वॉच होगी जिसमें Sleep Apnea detection का फीचर दिया है, हालांकि अभी कंपनी को FDA के अप्रूवल का इंतजार है।
Apple Watch Ultra 2 हुई लॉन्च
Apple Watch Ultra 2 को भी सोमवार के इवेंट में लॉन्च किया गया यह एक एक्सट्रीम ड्यूरेबिलिटी और हाई परफार्मेंस वाली वॉच है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें Rugged टाइटेनियम केस और Scratch-Resistance Sapphire फ्रंट क्रिस्टल दिया है. इसमें डुअल फ्रीक्वेंसी GPS है. एप्पल इंडिया की वेबसाइट पर इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है।
Apple AirPodes 4 हुआ लॉन्च
एप्पल Airpods 4 को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें एक ANC मॉडल है. जबकि दूसरा Non ANC मॉडल है भारत में एयरपोर्ट 4 (without ANC)की कीमत 12,900 रुपए है। AirPods 4 ANC की कीमत 17,900 रुपए है। इसका प्री ऑर्डर शुरू हो चुका है। AirPods 4 को 100% फाइबर बेस्ट मटेरियल से तैयार किया गया है।