Indian Navy में K Series की कई मिसाइलें तैनात है. कुछ पनडुब्बियों में तो कुछ युद्ध पोतों में। अब भारत ऐसी मिसाइल बना रहा है जिसे चीन पाकिस्तान की हालत खराब हो जाएगी पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली यह मिसाइल 5 से 6 हजार किलोमीटर तक मार कर सकेगी। यानी समंदर में रहकर पूरे देश की सुरक्षा कर पाएगी।
भारत लगातार नई मिसाइल का परीक्षण कर रहा है। जमीन से और फाइटर जेट से दागी जाने वाली मिसाइल की अब तैयारी चल रही है। भारतीय नौसेना की मिसाइलों को अपग्रेड करने की वो मिसाइल जो पनडुब्बी से लांच की जाती है, अगली मिसाइल जो भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों में लग सकती है, वो है K सीरीज के परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल K-5 या सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) है।
इस मिसाइल को देश में ही डेवलप किया गया है। इसमें 2000 kg वजनी वारहेड लगा सकते हैं। वह पारंपरिक हो या परमाणु हो। इसकी रेंज फिलहाल 5 से 6 हजार km बताई जा रही है। लेकिन हल्के वारहेड के साथ यह 8000 से 9000 किलोमीटर तक मार कर सकती है। इसे भारतीय रक्षा और विकास संगठन (DRDO) बना रहा है।