Education department का राज्य के शिक्षकों के उपर ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर अक्टूबर माह से और कसेगा शिकंजा..

बिहार राज्य की राजधानी पटना जिले में 90 से 95 प्रतिशत शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। अक्टूबर से ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन कटेगा। फिलहाल सितंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में बिहार राज्य के शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। जुलाई माह में शुरू हुए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शख्ती बरतने के बाद भी प्रतिदिन 4000 से 5000 के करीब शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी ई education एप के माध्यम से दर्ज कर रहे थे। बिहार राज्य के राजधानी पटना में कुल 22 हजार शिक्षकों में 20460 शिक्षकों ने 23 सितम्बर को ऑनलाइन अटेंडेंस बनाए थे। शिक्षा विभाग की बात को माने तो राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में काफी सुधार हुआ है। शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन हाजिरी बनाने के ट्रायल शुरुआत के ढाई महीने बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षको की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की संख्या में काफी हद तक सुधार हुआ है। पटना जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में अभी भी शिक्षकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उसके लिए शिक्षकों के लिए गठित की गई कोषांग को बताए। उन्होंने सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारीयों को शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने के गति बढ़ाने का दिदायत तथा निर्देश देते हुए प्रतिदिन का रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है।

Leave a Comment